छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राजधानी में चलेगी लाइट मेट्रो ट्रेन, केंद्र ने दी हरी झंडी

रायपुर : राजधानी में उच्च तकनीकी वाली सार्वजनिक परिवहन सेवा लाइट मेट्रो ट्रेन चलने की संभावना फिर बन रही है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लाइट मेट्रो ट्रेन परियोजना के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने के लिए कहा है। नई दिल्ली के निर्माण भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान मंत्री डा. डहरिया ने शहरी छत्तीसगढ़ में हो रहे अभिनव प्रयासों और योजनाओं की जानकारी केंद्रीय मंत्री को विस्तार से दी।