Uncategorized
2021 में फिर रहेगा टाइट शेड्यूल, कोरोना के कारण 2019 के मुकाबले 116% कम मैच हुआ

मुंबई : दुनियाभर के खेल जगत समेत भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2020 कोरोना की वजह से बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। एक समय था, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई प्लेयर टाइट शेड्यूल को लेकर शिकायत कर चुके थे। ऐसे में कोरोना के बीच टीम इंडिया को 2020 में लॉकडाउन के चलते करीब 9 महीने घर बैठकर आराम करना पड़ा।
टीम ने इस साल तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, T-20) मिलाकर सिर्फ 24 ही मैच खेले। जबकि, 2019 में भारतीय टीम ने 116% ज्यादा, यानी 52 मैच खेले थे। एक रिपोर्ट की मानें तो टीम को 2021 में भारतीय टीम को 55 से ज्यादा मैच खेलना है। यदि ऐसा होता है, तो इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, क्योंकि टीम इंडिया ने अब तक किसी एक कैलेंडर ईयर में 55 से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। इससे पहले टीम ने 2007 में 55 इंटरनेशनल मैच खेले थे।