मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश में lockdown और Night Curfew हुआ बेअसर, 10 दिन में इंदौर में डबल हुए कोरोना के नए केस

मध्यप्रदेश में शासन की तमाम कोशिशों और सख्तियों के बाद भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में ये तीन प्रमुख शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर नाइट कर्फ्यू के साथ ही संडे लॉकडाउन शुरू कर दिया गया। हालांकि इसका असर होता नहीं दिख रहा है।
इंदौर में 700 के करीब और भोपाल में 500 तक केस पहुंच गए हैं, जबकि जबलपुर में पहले लॉकडाउन के 100 मरीज आ रहे थे, अब यह संख्या पौने 200 पहुंच गई है। ऐसे में शासन के नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इधर एक्सपर्ट का कहना है कि नए ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले 15 दिनों में और ज्यादा केस बढ़ेंगे।
ये खबर भी पढ़िए-देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 81 हजार से अधिक नए केस दर्ज