Lockdown Mp: रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगा प्रदेश बाहरी राज्यों से आने वालों की वजह से बढ़ रहे हैं केस – नरोत्तम मिश्रा
भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, ऐेसे सरकार की माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं, प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण की वजह से गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को पूरे मध्यप्रदेश को टोटल लॉकडाउन किए जाने का ऐलान किया है ।
उन्होने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों से प्रदेश की परिस्थिति बदल रही हैं। प्रदेश में आने-जाने वाले लोगों की बॉर्डर पर जांच होगी। इसके साथ ही किल कोरोना अभियान के दौरान भी लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश में 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत प्रदेशभर में अब तक 42 फीसदी लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में जून के आखिर में केस काफी कम हो गए थे। हर रोज 150-175 तक कोरोना के नए मामले आ रहे थे, लेकिन अब मध्य प्रदेश में हर रोज 350-400 लोग नए संक्रमित मिल रहे हैं । इसमें सबसे ज्यादा संख्या भोपाल और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आ रही है।