राज्यपाल रमेन डेका ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का किया स्वागत

रायपुर। राजभवन में आज एक सौहार्दपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जहां राज्यपाल रमेन डेका ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राज्यपाल ने बिड़ला को पारंपरिक ढंग से अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर दोनों गणमान्य व्यक्तियों के बीच सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई, जिसमें राज्य और केंद्र के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला रानी डेका काकोटी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। राजभवन में आयोजित इस मुलाकात का वातावरण आत्मीयता और गरिमा से भरपूर रहा।
राज्यपाल रमेन डेका ने इस अवसर पर कहा कि लोकसभा अध्यक्ष का राज्य में आगमन गर्व का विषय है और इससे राज्य के विकास कार्यों को नई प्रेरणा मिलेगी। वहीं, ओम बिड़ला ने राज्यपाल और प्रथम महिला का हार्दिक आभार व्यक्त किया और राज्य की प्रगति के लिए शुभकामनाएँ दीं। यह मुलाकात पारस्परिक सम्मान और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक रही।




