देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
सोशल मीडिया पर अपने नए अंदाज में छाईं लोपामुद्रा

बॉलीवुड(Fourth Eye News) मॉडल और रिएलिटी शो बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी लोपामुद्रा राउत की एक नई तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें वह ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। अपने इस नए लुक में लोपामुद्रा बेहद फिट नजर आ रही हैं। अभी कुछ समय पहले लोपामुद्रा ने अपनी कुछ और तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह अपने फिगर को फ्लांट करते नजर आईं। इस इंडोर शूट को दिल्ली में किया गया। लोपामुद्रा ने अपने लुक को लाल रंग की लिपस्टिक के साथ पूरा किया।
सोशल मीडिया पर एक उपयोगकर्ता ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, आप बहुत हॉट हैं।
किसी और ने लिखा, शानदार।