देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsमध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News

लखनऊ: लखनऊ में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मिले, मचा हड़कंप

लखनऊ ,(Fourth eye News) राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध सामने आए हैं। इनका नमूना लेकर जांच के लिए केजीएमयू और पुणे भेजा गया है। केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि एक मरीज की जांच में वायरस निगेटिव आया है।
चौक निवासी एक महिला (40) और पुरुष (45) दो फरवरी को थाईलैंड से लौटे हैं। इनको जुकाम, खांसी, गले में खराश आदि दिक्कतें हैं।

कोरोनावायरस: चीन के हुबेई प्रांत में 69 और मौतें, 618 हुआ कुल मौत का आंकड़ा

इन मरीजों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर नमूना लिया। ऐसे ही तीन फरवरी को कैसरबाग का एक व्यक्ति चीन से लौटा था। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक इन लोगों ने सीएमओ कार्यालय में खुद ही संपर्क किया। जांच करवाने को कहा। इसके बाद टीम ने नमूना लिया। केजीएमयू और पुणे जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं।

इसमें से एक मरीज की केजीएमयू में हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन पीडि़तों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। परिवारीजनों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह पीडि़तों से दूर रहें। बचाव के लिए सभी जरुरी उपाय करें। सभी मरीज लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में हैं।

कोरोनावायरस: चीन से लौटे छात्रों ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल
मास्क व मेडिकल के खास कपड़ों का निर्यात रोका
कोरोना वायरस से बचाव में मददगार मास्क, मेडिकल के खास कपड़े व व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की किल्लत के मद्देनजर भारत सरकार ने अहम कदम उठाया है। भारत सरकार ने मास्क व दूसरे सामान के निर्यात पर रोक लगा दी है। इस संबंध में विदेश व्यापार महानिदेशक अमित यादव ने अधिसूचना जारी की है। चीन में संक्रमण फैलने की वजह से मास्क व दूसरे सर्जिकल सामान का उत्पादन प्रभावित है।

कई फैक्ट्रीयों में मास्क का निर्माण ठप हो गया है। चीन समेत दूसरे कोरोना प्रभावित देशों में मास्क आदि की मांग बढ़ गई है। बड़े पैमाने पर चीन भारत को मास्क, ग्लब्स, सिरिंज व सेनेटाइजर आदि की आयात कराता है। आयात रूकने से भारत में भी मास्क, कोरोना वायरस की जांच के वक्त पहने जाने वाले खास कपड़े पीपीई की किल्लत शुरू हो गई। ऐसी दशा में भारत संक्रमण से निपटने के लिए कपड़े, मास्क सहित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की सभी किस्मों का निर्यात को रोका गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button