छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सदस्यता रत्न पुरस्कार – एक सामूहिक संकल्प की गौरवपूर्ण उपलब्धि

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करते हुए, आज कुरूद विधायक अजय चंद्राकर मुझे “सदस्यता रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया — यह न केवल व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि उन सभी समर्पित कार्यकर्ताओं की तपस्या, निष्ठा और संगठन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिफल है, जिन्होंने मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर इस अभियान को सफल बनाया।
यह उपलब्धि मेरे नहीं, हम सभी के परिश्रम की कहानी है — एकजुटता, अनुशासन और राष्ट्रहित के संकल्प की अभिव्यक्ति। मैं यह सम्मान उन हर हाथों को समर्पित करता हूँ जिन्होंने सदस्यता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।
आप सभी के निरंतर सहयोग, प्रोत्साहन और विश्वास के लिए हृदय से आभार। यही ऊर्जा हमें संगठन को और अधिक सशक्त और व्यापक बनाने की प्रेरणा देती है।