Mahadev App भाजपा ने जारी किया विडियो, शक़्स ने किया CM बघेल को पैसे देने का दावा
छत्तीसगढ़ भाजपा ने रविवार पांच नवंबर को एक वीडियो जारी किया है और दावा किया कि यह वीडियो महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले के आरोपियों में से एक सुभम सोनी का है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। इस वीडियो में सुभम सोनी ने दावा किया है कि उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिये हैं।
भाजपा के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कथित वीडियो बयान को संवाददाताओं के सामने रखा और कहा कि Bhupesh बघेल को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। कथित आरोपी शुभम सोनी ने दावा किया है कि CM बघेल से उसकी मुलाकात CM के सहयोगियों ने कराई थी. शुभम सोनी ने कहा कि “मैने 2021 में App शुरू किया था और भिलाई में मेरा जुआ व्यवसाय फल फूल रहा थाl
इसकी शुरूआत मामूली थी, लेकिन इसका विस्तार होता गया| जब मेरे सहयोगियों को कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो मैने विनोद वर्मा को 10-10 लाख रूपए देना शुरू कर दिया| शुरुआत में चीज ठीक-ठाक चल रही थी| लेकिन मेरे साथियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा| उसके बाद विनोद वर्मा ने मेरी मुलाकात CM बघेल से कराई CM ने इस मुलाकात में मुझे दुबई में इस व्यवसाय का संचालन करने की सलाह दी फिर मैं दुबई चला गया लेकिन बाद में बात बिगड़ती चली गई” वहीं कांग्रेस के राज्य संचार विंग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इस वीडियो को भाजपा की साजिश बताया है|
उन्होंने कहा की भाजपा कांग्रेस से डरने के कारण इतना नीचे गिर गई है| भाजपा राज्य में कांग्रेस से मुकाबला करने में विफल हो रही है और इसलिए वह इस तरह की साजिशों का सहारा ले रही है| कोई भी वीडियो जारी करके खुद को महादेव का मालिक बता सकता है| जबकि इस मामले में सौरभ चंद्राकर को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है| शुक्ला ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी|