बेमेतरा
रायपुर : मुख्यमंत्री साजा विखं के ग्राम तेंदूभांठा पहुंचे

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार को लोक सुराज अभियान के अंतर्गत बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के ग्राम तेंदूभांठा समाधान शिविर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को निराकृत करने के निर्देश दिए।
लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर आज रायपुर से बेमेतरा जिले के उड़ान भरा। यहां साजा विकासखंड के ग्राम तेंदूभांठा में उनका हेलीकाप्टर उतरा, जहां आयोजित समाधान शिविर में पहुंचकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी। यहां लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री बालोद जिले के डोंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम भण्डेरा पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां भी समाधान शिविर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए।