महासमुंद : खल्लारी पहाड़ में मंगलवार को 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को पहाड़ी में मंदिर के पीछे एक खड्ड में लाश होने की सूचना दी। बताया जा रहा है कि लाश पूरी तरह काली पड़ चुकी थी इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब 5 दिन पुरानी होगी। खल्लारी पुलिस ने बताया है कि घटना स्थल से जहरीली दवाएं और शराब की बोतल भी मिली है।
मंदिर के पीछे एक खड्ड में लाश होने की सूचना दी
पुलिस का मानना है कि अधेड़ आत्महत्या के इरादे से ही यहां पहुंचा था और शराब के नशे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौके से दो जहर के डिब्बे और चूहा मार दवा भी बरामद की गई है। तलाशी के दौरान लाश की जेब से 19 अप्रैल को भिलाई से महासमुंद का रेलवे टिकट भी मिला है। इसके आधार पर पुलिस दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में गुम इंसान दर्ज से लाश की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
2) महासमुंद : धार्मिक स्थलों पर नशाखोरी, कार्रवाई की मांग
महासमुंद : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शहर के दर्री तालाब के पास बजरंगबली मंदिर, गुड़रूपारा तालाब के पास शिव मंदिर, बीटीआई गार्डन के पीछे शिव मंदिर, कुम्हारपारा बजरंग मंदिर, नया रावणभाठा में कृष्ण मंदिर सहित अन्य धार्मिक एवं सुनसान जगहों में नशाखोरी का विरोध किया है।
धार्मिक एवं सुनसान जगहों में नशाखोरी का विरोध किया है
इन धार्मिक स्थलों में नशीले पदार्थो के सेवन पर रोक लगाते हुए संदिग्ध लोगों पर दण्डात्मक कार्रवाई करने निवदेन किया गया है। इस दौरान छबि सिन्हा जिला सुरक्षा प्रमुख, आशुतोष साहू जिला सहसंयोजक, गुड्डा सिन्हा जिला मीडिया प्रभारी, प्रभात पाटकर, रोहित कुशवाहा, मलकित बग्गा, आनंद दीवान, गजेन्द्र साहू योगेश साहू, पुरूषोत्तम साहू, अमित निषाद, अजय साहू आदि उपस्थित थे।
3)महासमुंद : राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस: कलेक्टर सहित अधिकारियों ने सुना प्रधानमंत्री का संबोधन
महासमुंद : राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों ग्राम पंचायत बेमचा को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से पुरस्कृत किया। पुरस्कार के रूप में ग्राम पंचायत को 10 लाख का चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।
अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा
कलेक्टर इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत बेमचा के सरपंच, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे गांव के लिए कुछ करने का संकल्प लें। जिन लोगों को पंचायत के जरिए गांव की सेवा करने का अवसर मिला है, उन्हें तय करना चाहिए कि कुछ न कुछ ऐसा कर जाएंगे जो वर्षों तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनधन, वनधन और गोबरधन से हम ग्रामीण जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
गांव के लिए कुछ करने का संकल्प लें
सभी जनप्रतिनिधि गांव के विकास का संकल्प लें और यह कोशिश करें कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गांव और ग्रामीणों को मिले। प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि गांव का कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि गांवो में सडक़, स्वास्थ्य सुविधा, स्टॉपडैम, पानी की उपलब्धता, रोजगार एवं बिजली जैसे क्षेत्रों में व्यवस्थित तरीके से काम किया जाएगा। किसानों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का लक्ष्य है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।