छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बिल्हा के तहसीलदार को सस्पेंड, जमीन नामांतरण मामलों की होगी जांच

बिलासपुर: सरकारी जमीन को कुछ व्यापारियों और दूसरे लोगों के नाम करने के मामले में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बिल्हा के तहसीलदार सत्यपाल राय को सस्पेंड कर दिया है। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बताया कि 26 एकड़ सरकारी जमीन को तहसीलदार ने कुछ व्यापारी और अन्य लोगों के नाम कर दिया था। इस जमीन का नामांतरण कर मुआवजा भी ले लिया गया।