छत्तीसगढ़रायपुर

पीएसीएल चिटफंड कंपनी में रकम गंवा चुके लोग आज से कर सकेंगे आवेदन

रायपुर

  • चिटफंड कंपनी पीएसीएल में रकम गंवा चुके लोगों के लिए राहत की खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी रकम लौटाई जाएगी.
  • इसके लिए निवेशन करने वाले लोगों को 1 मार्च से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • पीएसीएल लिमिटेड के निवेशकों की रकम वापसी के लिए दावा करने वालों की मदद के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर मदद करने के लिए नोडल एवं कंप्यूटर तकनीकी अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है.

  • जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह के मुताबिक पीएसीएल लिमिटेड के निवेशक अपनी रकम के वापसी के लिए 30 अप्रैल तक वेबसाइट http:eesebipaclrefund.co.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. \
  • लोगों की मदद के लिए जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. अनुप्रिया मिश्रा (मो. 9174791194) को नोडल अधिकारी तथा ई-जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र की कीर्ति शर्मा (मो. 7000669050) को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी धरसींवा (मो. 9754924488), प्रोग्रामर पावनी मिश्रा (मो. 9425558880) को नियुक्त किया गया है. , मुख्य कार्यपालन अधिकारी तिल्दा (मो. 9977582508), प्रोग्रामर स्वाति वर्मा (मो. 9754624198), नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभनपुर (मो. 9926158481), प्रोग्रामर प्रभात कुमार सिंह (मो. 9584756101) और नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरंग (मो. 9893920256), प्रोग्रामर धमेंद्र नायक (मो. 9926558085) को नियुक्त किया गया है.
  • जिले और जनपद से मिले आवेदनों को निर्धारित प्रारूप में जिला नोडल अधिकारी को भेजा जाएगा. जिला स्तर पर डाटा इकट्ठा करने के लिए गूगल के यूजर आईडी एवं पासवर्ड संबंधित अधिकारी के साथ शेयर किया जाएगा. इस तरह के किसी भी ऑनलाइन काम के लिए ज्यादा जानकारी लेने मोहम्मद वाजिद के मो.
  • नंबर 98279-60630 पर संपर्क किया जा सकता है. लोगों की मदद के लिए निशुल्क सुविधा केंद्र का भी संचालन किया जाएगा. सुबह 10 बजे से इस सूचना केंद्र से जानकारी लेने के लिए सत्यप्रकाश सोनी के मो. नंबर 90329-50500 पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button