महासमुंद/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में हादसों का बुधवार : 8 अलग-अलग हादसों में 8 की मौत
महासमुंद/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है, कोंडागांव और जांजगीर में दो अलग अलग सडक़ हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। कोंडागांव में नेशनल हाइवे नंबर 30 पर लंजोड़ा सिरपुर के पास एक बेकाबू ट्रक ने तीन युवकों को टक्कर मार दी, शराब की दुकान में काम करने वाले ये युवक काम के बाद घर लौट रहे थे, तभी ट्रक ने इन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
अलग अलग सडक़ हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई
वहीं जांजगीर के बिरगहनी गांव में ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। बाद में पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया।
इधर बिलासपुर जिले की गौरेला पुलिस सडक़ सुरक्षा सप्ताह मना रही है तो इलाके में 24 घंटे के भीतर छह सडक़ हादसों में तीन की मौत और अठारह लोग घायल हो गये हैं।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया
पेंड्रा इलाके में अलग अलग जगहों पर दर्दनाक सडक़ हादसे तेज रफ्तार और चालकों की लापरवाही से हुये है। पहली घटना में कोटमी में युवा भाजपा नेता मोहन साहू अपने साथी के साथ कोटमी की ओर जा रहे थे कि तेज रफतार बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे मोहन साहू की तो मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनके साथी रामकेशरी की बिलासपुर अस्पताल में मौत हो गयी।
तेज रफतार बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी
वहीं दूसरे मामले में रतनपुर रोड पर बंजारी घाट में कोयले से लदे तेज रफ्तार ट्रेलर के पलटने का सिलसिला आज भी जारी रहा जिसमें मध्यप्रदेश के आमाडांड़ से रायपुर कोयला लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका शव ट्रेलर में ही फंसा रहा जिसे निकालने में बेलगहना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
रायपुर कोयला लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया
तीसरे मामले में जोगीसार से मेढुका बारात ले जा रहे ट्रेक्टर में सवार 12 लोग उस वक्त घायल हो गये जब ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया इनमें से पांच की हालत गंभीर है। वहीं दानीकुंडी के पास कोयला लेकर जा रहा ट्रेलर चालक को झपकी आने से सुबह पेड़ से जा टकराया जिसमें चालक और हेल्पर को गंभीर चोटें आयी हैं। वही एक अन्य घटना में दुबटिया के पास मनेन्द्रगढ़ से गौरेला जा रहे बाईक सवार दो युवकों के अनियंत्रित होकर बाईक पलट जाने से गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है।