
महासमुंद . बागबागहरा विकासखंड के ग्राम पड़कीपाली के ग्रामीण सांसद, विधायक पर भारी हैं। ग्राम पंचायत मरार कसहीबाहरा के इस आश्रित ग्राम के एक तरफ नदी तो दूसरी तरफ नाला है। बारिश के दिनों में दोनों ही तरफ से रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। 300 की आबादी वाला यह गांव टापू बन जाता है।
एक छोटी सी पुलिया के लिए ग्रामीणों ने सांसद, विधायक से लेकर वह जिला प्रशासन के आगे गिड़गिड़ाए, लेकिन किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। ऐसे में ग्रामीणों ने हर घर से चंदा कर नाले पर पुलिया बनाई है। पुलिया 30 फुट लंबी है और 4 फुट चौड़ी। ऐसे में अब बच्चों को स्कूल जाना हो या सयानों को बाजार, कहीं कोई कठिनाई नहीं। ग्राम पंचायत मरार कसहीबाहरा के आश्रित ग्राम पड़कीपाली से 30 मीटर दूर कमरौद नदी है।
इधर से ग्रामीण निकलते तो हैं, लेकिन बारिश में नदी में उफान आने से रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। ग्रामीणों के लिए दूसरी तरफ से निकलना आसान नहीं है। इस तरफ 300 मीटर की दूरी पर दैहानी नाला है। ऐसे में बारिश के दिनों में गांव टापू बन जाता है। ग्रामीण सांसद, विधायक से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में किसी ने न सुनी। दर्जनों बार यहां के ग्रामीणों ने जनदर्शन में गुहार लगाई। इससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर ग्रामीणों की रोजी रोटी प्रभावित होती थी।