महासमुंद : ग्राम स्वराज अभियान 2018 के अंतर्गत आज 20 अपै्रल को उज्ज्वला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बसना विकासखंड के ग्राम बड़े साजापाली एवं बंसुला में सांसद चंदूलाल साहू, संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, सरायपाली विधायक रामलाल चौहान, महासमुंद विकासखंड के ग्राम बेमचा में विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, बागबाहरा विकासखंड के ग्राम बुन्देली में चुन्नीलाल साहू, खैरा में पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित महिला हितग्राहियों द्वारा गैस कनेक्शन के उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई।
उज्ज्वला दिवस का आयोजन किया गया
इस दौरान खाद्य विभाग एवं उज्ज्वला योजना के अधिकारियों एवं गैस एजेंसियों द्वारा एलपीजी गैस के उपयोग, उपयोगिता, एवं रख-रखाव, स्वच्छता के संबंध में हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र हितग्राहियों से फार्म भरवाया गया तथा घरेलू एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग के लिए एलपीजी पंचायत बैठकों का आयोजन किया गया। आज चयनित 13 गावों में शिविर लगाकर हिताग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरण किया गया।
पंचायत बैठकों का आयोजन किया गया
इनमें महासमुंद विकासखंड ग्राम बेमचा, खैरा, सिनोधा एवं चिरको, बागबाहरा के जुनवानी कला, गांजर, घोयनाबाहरा, पिथौरा के बुंदेली, बसना के पलसापाली, बड़े साजापाली एवं बंसुला तथा सरायपाली विकासखंड के ग्राम बलौदा में शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से 13 सौ से अधिक हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिया गया। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव, इंडियन ऑयल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड के नोडल अधिकारी सुशील मुरेठिया सहित अधिकारी उपस्थित थे।