छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: महासमुंद के खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक, सुखदेव और निखिल चमके स्वर्ण के साथ

अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में 29 से 31 अगस्त तक आयोजित 14वीं जूनियर एवं सब-जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त संस्था फॉर्च्यून फाउंडेशन कर्मापटपर, बागबाहरा के पाँच खिलाड़ियों ने कुल 5 पदक जीतकर उपलब्धि हासिल की।

सुखदेव और निखिल ने जीते स्वर्ण पदक

जूनियर पुरुष वर्ग की टी-11 कैटेगरी में सुखदेव ने 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं, टी-12 कैटेगरी में निखिल कुमार यादव ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर महासमुंद को गौरवान्वित किया।

नीलम और देवमोती ने दिलाए रजत और कांस्य

Mahasamund Para Athletics National Para Athletics Championship 2025 Sukhdev Athletics Nikhil Kumar Yadav Chhattisgarh Sports News Divyang Sports 2

सब-जूनियर महिला वर्ग की टी-12 कैटेगरी में नीलम टंडन ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। वहीं, टी-11 कैटेगरी में देवमोती ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा, नोशन लाल पटेल ने टी-2 कैटेगरी की 1500 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया।

टीम और प्रशिक्षकों का योगदान

संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षक व मैनेजर निरंजन साहू ने बताया कि दल में तीन बालक और दो बालिका खिलाड़ी शामिल थे। उनके साथ कोच-मैनेजर और गाइड रनर देवेंद्र ठाकुर व मेघराज यादव तथा सहायक स्टाफ दिव्य लोचन और रश्मि साहू भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button