महासमुंद पुलिस को शहर के विभिन्न क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन के अवैध व्यापार की सूचना मिलती आ रही है। रविवार को पुलिस को मुखबीर से ठिकाने की सूचना मिली। कोतवाली पुलिस टीम ने स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने छापा मारकर, भारी मात्रा में बिक्री करने के लिए रखे गए थानशीली टैबलेट बरामद किये। जिसे मुखबीर की निशानदेही पर गुरूद्वारा के सामने में जाकर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर सफेद रंग के थैले में भारी मात्रा में नशीली टैबलेट मिली। दो व्यक्ति प्रवीण साव उर्फ बोडे 31 वर्ष निवासी वार्ड 17 मौहारीभाठा महासमुंद व मनोज डांडेकर 23 वर्ष निवासी वार्ड 11 बंगलापारा, तुमगांव पकड़े गए।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आवास हितग्राहियों का किया अभिनंदन
September 17, 2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
September 17, 2024भगवान श्री गणेश के पूजन-हवन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
September 17, 2024