
महासमुंद पुलिस को शहर के विभिन्न क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन के अवैध व्यापार की सूचना मिलती आ रही है। रविवार को पुलिस को मुखबीर से ठिकाने की सूचना मिली। कोतवाली पुलिस टीम ने स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने छापा मारकर, भारी मात्रा में बिक्री करने के लिए रखे गए थानशीली टैबलेट बरामद किये। जिसे मुखबीर की निशानदेही पर गुरूद्वारा के सामने में जाकर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर सफेद रंग के थैले में भारी मात्रा में नशीली टैबलेट मिली। दो व्यक्ति प्रवीण साव उर्फ बोडे 31 वर्ष निवासी वार्ड 17 मौहारीभाठा महासमुंद व मनोज डांडेकर 23 वर्ष निवासी वार्ड 11 बंगलापारा, तुमगांव पकड़े गए।