छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जन्मदिन के दिन बड़ा हादसा टला: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की कार ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में उस वक्त हलचल मच गई, जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की कार एक ट्रक से टकरा गई। यह हादसा चिरमिरी के पास स्थित छठ घाट के नजदीक हुआ। राहत की बात ये रही कि मंत्री जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को भी कोई चोट नहीं आई।
घटना उस समय हुई जब मंत्री जायसवाल अपने जन्मदिन के मौके पर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने सुबह की शुरुआत महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना से की थी। मंदिर से लौटते समय उनकी गाड़ी की ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें गाड़ी को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
मंत्री के समर्थकों और प्रशासन ने राहत की सांस ली है कि यह हादसा गंभीर नहीं रहा।