तेलंगाना में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर, 40 लाख इनामी आज़ाद समेत 8 माओवादी हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटे

रायपुर। छत्तीसगढ़ से सटे तेलंगाना में नक्सल मोर्चे पर बड़ी हलचल देखने को मिली है। माओवादी संगठन का कुख्यात नेता कोय्यादी संबय्या उर्फ आज़ाद समेत आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने की जानकारी सामने आई है। हालांकि सरकारी स्तर पर इसकी आधिकारिक मुहर अभी बाकी है। आज़ाद तेलंगाना स्टेट कमेटी का अहम लीडर था और लंबे समय से छत्तीसगढ़–तेलंगाना के जंगलों में सक्रिय रहकर नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा है। उस पर 40 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित है।
सरेंडर करने वालों में दूसरा बड़ा नाम अब्बास नारायण उर्फ रमेश का है, जो संगठन की तकनीकी टीम का मुखिया माना जाता था। रमेश लंबे समय से रामागुंडम इलाके में सक्रिय था और माओवादी तकनीकी इकाई की कई कार्रवाइयों को संभालता था।
बताया जा रहा है कि यह सिलसिला पिछले महीने शुरू हुए बड़े सरेंडर अभियान का ही विस्तार है। लगभग एक माह पहले पोलित ब्यूरो मेंबर वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति और सीसीएम रूपेश ने भी हथियार डाल दिए थे। उस समय तेलंगाना व छत्तीसगढ़ के कुल 283 नक्सलियों ने एकसाथ आत्मसमर्पण किया था। इसी के बाद से लगातार बड़े नक्सली नेताओं के संगठन छोड़ने का दौर जारी है।




