महासमुंद । कलेक्टर प्रभात मलिक ने समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने समय-सीमा के पत्रकों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान किए गए घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों के लिए तकनीकी स्वीकृति बनाकर 15 अगस्त के पूर्व टेंडर जारी करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग घोषणाओं की स्थिति के अनुसार बजट स्वीकृति कराकर उसे शीघ्रता से पूर्ण करने का प्रयास करें। कलेक्टर मलिक ने खाद्य अधिकारी एवं सहायक आयुक्त को सभी रिक्तियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। आदिवासी विभाग को विशेष पिछड़ी जनजातियों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्दी ही जारी करने के निर्देश दिए।
खाद्य विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस सिलेण्डर का उपयोग करते हुए खाना पकाया जाए। चूल्हे का उपयोग बंद हो। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस सिलेण्डर उपलब्ध नहीं है। इसी तरह समीक्षा में आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि 51 केन्द्रों में विद्युत की व्यवस्था हो गई है।
कलेक्टर मलिक ने सभी स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए वंशावली के अनुसार ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरलीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मैन्युअल प्रमाण पत्र बनने के पश्चात उसे डिजिटलीकरण करें। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को पोषण बाड़ी केन्द्रों के लिए उद्यानिकी पौधें देने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने ग्रामीण युवा मितानों को फायर सेफ्टी ट्रेनिंग के लिए तैयार करने और गांवों में कम से कम एक फायर सिलेण्डर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
धसकुंड़ जलप्रपात में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश:-
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को नेशनल हाईवे के किनारें बसे गांवों में से युवकों का चयन कर फर्स्ट एड ट्रेनिंग के लिए नाम प्रेषित करने कहा। बरसात के दिनों में सिरपुर के समीप स्थित धसकुंड़ जलप्रपात में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यहां पार्किंग, शौचालय और गार्ड की व्यवस्था करने के लिए वन विभाग को ग्राम पंचायत से समन्वय कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने यहां साफ-सफाई की स्थायी व्यवस्था के लिए भी आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने अन्तर्विभागीय समन्वय के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।