आंधी की तरह आया मलेशिया, लेकिन तूफान बनकर गरजी टीम इंडिया – हॉकी एशिया कप में जबरदस्त जीत

मेंस हॉकी एशिया कप में टीम इंडिया ने मलेशिया के खिलाफ ऐसी वापसी की, जिसे खेल प्रेमी लंबे वक्त तक याद रखेंगे। सुपर-4 राउंड के इस मुकाबले में शुरुआती झटका जरूर लगा, लेकिन फिर जो हुआ वो एकतरफा खेल का शानदार नमूना था। भारत ने मलेशिया को 4-1 से रौंदते हुए फाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए।
शुरुआत में झटका, फिर गूंजा भारत
मैच की शुरुआत ही मानो एक झटके से हुई — महज 50 सेकेंड में ही मलेशिया ने गोल ठोककर भारतीय खेमे में हलचल मचा दी। लेकिन यही शुरुआती ठोकर शायद टीम इंडिया को जगाने के लिए काफी थी। इसके बाद मैदान पर सिर्फ नीली जर्सियों की गूंज सुनाई दी।
मनप्रीत ने खोला खाता, फिर शुरू हुआ गोल वर्षा
भारतीय टीम ने बराबरी के लिए धावा बोला, और 17वें मिनट में पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह ने शानदार गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया। फिर तो जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने मलेशिया के डिफेंस की चाबी ही ढूंढ़ ली।
19वें मिनट में सुखजीत सिंह ने कमाल का गोल किया, और इसके बाद 24वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने एक और झटका देते हुए स्कोर 3-1 कर दिया।
विवेक की मुहर, जीत पर ताला
दूसरे हाफ में मलेशिया की उम्मीदों को खत्म करने का काम किया अनुभवी मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद ने, जिन्होंने 38वें मिनट में चौथा और निर्णायक गोल दागा। इसके बाद भारत ने न सिर्फ मलेशिया को गोल करने से रोका, बल्कि मैच पर पूरी पकड़ बनाए रखी।
कोरिया से ड्रॉ के बाद दमदार वापसी
गौरतलब है कि सुपर-4 के पहले मैच में भारत को कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। वहीं मलेशिया ने पूल स्टेज में इसी कोरिया को 4-1 से हराया था। ऐसे में मलेशिया के खिलाफ यह जीत भारत के आत्मविश्वास के लिए अहम साबित हुई है।
क्या भारत पहुंच पाएगा फाइनल तक?
अब सबकी निगाहें अगले मुकाबले पर टिकी हैं। अगर भारत अपने अगले मैच में भी जीत दर्ज करता है, तो फाइनल में जगह लगभग तय मानी जा रही है।