खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
पिता ट्रक ड्राइवर, पैसे नहीं थे, फिर भी मंगेश यादव IPL में 5.2 करोड़ में बिके

मध्य प्रदेश के इंदौर गांव से आने वाले तेज गेंदबाज मंगेश यादव के घर की स्थिति इतनी कमजोर थी कि कभी कभी क्रिकेट किट खरीदना भी सपने जैसा लगता था। पिता लंबी दूरी के ट्रक ड्राइवर हैं, महीने महीने घर नहीं लौट पाते, फिर भी हर बार कुछ न कुछ बचाकर बेटे की गेंद और जूते खरीदने के लिए दे जाते थे। पैसों की तंगी के बावजूद परिवार ने कभी मंगेश से यह नहीं कहा कि क्रिकेट छोड़कर नौकरी कर लो, बल्कि दिन रात उसे प्रोत्साहित किया। नतीजा यह हुआ कि अंडर 19 और डोमेस्टिक टी 20 में मंगेश ने ऐसी तेज बॉलिंग की कि अबू धाबी मिनी ऑक्शन में उन पर 5.2 करोड़ रुपए की बोली लग गई। अब मंगेश का सपना है कि वह IPL में अपने स्पेल से मैच जिताकर पिता को ट्रक की नौकरी से हमेशा के लिए आराम दिला सके।




