फरवरी में मारुति सुजुकी की बिक्री घटी, कंपनी ने बेचे 1,47,110 वाहन

नईदिल्ली (Fourth Eye News) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी महीने की बिक्री के आंकड़े घोषित किये हैं. फरवरी महीने में बिक्री के आंकड़ों को देखे तो इसमें पिछली साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने कहा कि फरवरी माह में उसने कुल 1,47,110 कारें बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,48,682 कारें बेची थी. इस तरह सालाना आधार पर बिक्री में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है
कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि फरवरी में घरेलू बिक्री में 3.6 फीसदी की गिरावट आई और 1,34,150 कारे बेची गईं. दूसरी ओर समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 7.1 फीसदी बढ़ी और 10,261 कारें निर्यात की गई.
जनवरी के मुकाबले बिक्री में इजाफा
कंपनी ने कहा, ‘मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने फरवरी 2020 में 1,47,110 कारें बेचीं. इसमें 1,34,150 कार घरेलू बाजार में, 2,699 कारें घरेलू ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) को और 10,261 कारें निर्यात की गईं.’
समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों आल्टो और वैगन आर की बिक्री 11.1 फीसदी बढ़कर 27,499 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 24,751 इकाई थी. हालांकि छोटी कारों की बिक्री बढ़ने की एक बड़ी वजह इस सेगमेंट में S-Presso की एंट्री है.