राजनांदगांव
महापौर हेमा देशमुख CGPSC टॉपर के निवास पहुंचकर मुंह मीठा करा कर दी शुभकामनाएं

राजनांदगांव। संस्कारधानी की बेटी सीजी पीएससी टॉपर आस्था बोरकर को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने ममता नगर वार्ड पार्षद सन्तोष पिल्ले के साथ निवास स्थान पहुंच बधाई दी। आस्था बोरकर के परिजनों से मुलाकात कर चर्चा की साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना का आशीर्वाद प्रदान किया आस्था को मिठाई भी खिलाई।राजनाँदगाँव का नाम आस्था ने पूरे छतीसगढ़ में इतनी छोटी उम्र में गौरवान्वित किया जिसकी चर्चा आज आम आदमी की जुबान में है। साथ मे पार्षद ऋषि शास्त्री भी मौजूद थे।