देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : भारत डिफेंस में खर्च करने वाला दुनिया का पांचवा देश

नईदिल्ली  : यूके को पीछे छोड़ कर भारत डिफ़ेंस पर सबसे ज़्यादा खर्च करने वाला दुनिया का पाँचवां देश बन गया है. लंदन की एक संस्था (स्टॉकहोम इंटरनेशन पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट) की रिपोर्ट दावा करती है कि देश की रक्षा पर सबसे ज़्यादा पैसा ख़र्च करने वाला दुनिया का पाँचवां देश बन गया है.
सिपरी की रिपोर्ट के मुताबिक, ने साल 2017 में रक्षा से जुड़े सौदों पर 52 दशमलव 5 बिलियन डॉलर यानि कऱीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए ख़र्च किये.
रिपोर्ट कहती है कि साल 2017 में रक्षा बजट पर भारत ने पिछले साल के मुकाबले 140 करोड़ डॉलर यानि कऱीब 9 हज़ार करोड़ रुपए ज़्यादा ख़र्च किये. जबकि साल 2017 में यूके ने अपने रक्षा बजट पर कऱीब साढ़े 11 हज़ार करोड़ रुपए कम ख़र्च किये. जिसके बाद सबसे बड़े रक्षा बजट वाले देशों में भारत ने यूके को पीछे छोड़ दिया.1518933892ndia defence 1493038406हालांकि इस लिस्ट में अमेरिका और चीन अभी भी सबसे ऊपर बने हुए हैं. सबसे बड़ा रक्षा बजट दुनिया में अमेरिका का रहा. अमेरिका ने रक्षा के लिए भारतीय रूपये में कऱीब 38 लाख करोड़ ख़र्च किये. ये आँकड़ा भारत से कऱीब 10 गुणा बड़ा है. दूसरा नम्बर चीन का रहा.
चीन ने भारत से तकऱीबन 3 गुणा ज़्यादा ख़र्च किया और ये आँकड़ा कऱीब 10 लाख करोड़ रुपए का रहा. तीसरा नम्बर सऊदी अरब का है जिसका रक्षा बजट तकऱीबन 5 लाख करोड़ का रहा. थे नम्बर पर रूस है. रूस ने रक्षा पर तकऱीबन 4 लाख करोड़ रुपए ख़र्च किये.
तीसरा नम्बर सऊदी अरब का है जिसका रक्षा बजट तकऱीबन 5 लाख करोड़ का रहा. चौथे पायदान पर रूस है. रूस ने रक्षा पर तकऱीबन 4 लाख करोड़ रुपए ख़र्च किये.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button