देशबड़ी खबरें
कोरोना की वैक्सीन को लेकर बनेगा मेगा प्लान, पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक
नईदिल्ली, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा वैक्सीन के आपात प्रयोग के अप्रूवल के बाद पीएम मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे । 16 जनवरी से कोरोना के टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे । प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक शाम 4 बजे से शुरू हो सकती है।
बता दें कि डीजीसीए ने दो टीकों को मंजूरी दी है – एक ऑक्सफोर्ड एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन जिसे भारत में कोविल्ड के नाम से जाना जाता है । दूसरी भारत बायोटेक की कोवाक्सिन। देश भर में अब तक तीन दौर के ड्राई रन हुए हैं।