कांकेरछत्तीसगढ़

इस जिले में 17वें कलेक्टर के रुप में डोमन सिंह ने पदभार किया ग्रहण

कांकेर

कांकेर जिले में नव पदस्थ कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है. वे 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, इससे पूर्व वे मुंगेली में कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे. डोमन सिंह कांकेर जिले के 17 वें कलेक्टर हैं.

WhatsApp Image 2019 02 07 at 6.58.39 PM

डोमन सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कोर्ट रूम, स्टेनो कक्ष, डायवर्सन शाखा, खनिज शाखा, आदिवासी विकास विभाग, खाद्य शाखा, जनसंपर्क कार्यालय, निर्वाचन शाखा तथा इलेक्टानिक वोटिंग मशीनों के एफ.एल.सी. कार्य का अवलोकन किया. उन्होंने जिला कोषालय, संयुक्त कलेक्टर कक्ष, बैठक हॉल एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का भी अवलोकन किया.

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से जिले में वन अधिकार मान्यता पत्रों का वितरण तथा सामुदायिक वन अधिकार के संबंध में जानकारी लिया. कलेक्टर न्यायालय में लंबित प्रकरणों एवं कोर्ट दिवस की जानकारी भी उनके द्वारा संबंधित शाखा के रीडर से प्राप्त की गई. इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सी.एल मार्कण्डेय, डिप्टी कलेक्टर उमाशंकर बंदे भी मौजूद थे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button