लाइफस्टाइल

लंबे समय तक बैठने से हो सकता है मेमरी लॉस

अगर आप भी ऑफिस में सिटिंग जॉब करते हैं तो अब आपको थोड़ा सा सावधान होने की जरूरत है। लंबे समय तक एक जगह पर बैठे रहने से दिमाग में रक्त के संचार को धीमा कर देता है। इसके परिणाम घातक हो सकते हैं। आपको सावधान कर देने वाली यह स्टडी ऑफिस में काम करने वाले कुछ लोगों के ऊपर की गई है। इसमें बताया गया है कि यह लंबे समय तक बैठे रहना दिमाग के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होता है। लेकिन अगर आप हर आधा घंटे में उठकर दो मिनट के लिए टहल लें तो यह आपके दिमाग में रक्त के संचार को बढ़ाता है।

दिमाग में खून का संचार होना हमारे शरीर की एक सामान्य प्रक्रिया है, जो कि जिंदगी के लिए आवश्यक है। इसकी वजह से ही ब्रेन पहचानने का काम कर पाता है। दिमाग की कोशिकाओं को भी ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जो रक्त के संचार से उसे मिलते हैं। इसके अलावा दिमाग में कुछ बड़ी रक्त वाहिनी भी होती हैं जो खोपड़ी के भाग को रक्त पहुंचाने का काम करती हैं। मगर लंबे समय तक एक जगह पर टिककर बैठे रहने से यह पूरी प्रक्रिया प्रभावित होती है।

ये खबर भी पढ़ें  – बालों को हेल्दी रखना है तो खरीदें यह कंघी

इससे पहले मनुष्यों और जानवरों पर हुई स्टडी बताती हैं कि दिमाग में रक्त के संचार में थोड़ी सी भी रुकावट आने पर सोचने-समझने की क्षमता और मेमरी पर प्रभाव डालती है। वहीं लंबे तक रक्त का संचार रुकने पर दिमाग से संबंधित बड़ी बीमारियों को जन्म दे सकता है। इनमें डेमेंशिया और मेमरी लॉस तक हो सकता है।

लंबे समय तक बैठे रहने को लेकर पहले भी कई अध्ययन हो चुके हैं। इनमें बताया गया है कि लगातार बैठे रहने से शरीर के सभी हिस्सों में रक्त का संचार प्रभावित होता है। इनमें सबसे ज्यादा असर हमारे पैरों पर पड़ता है। लंबे समय तक एक ही जगह पर और एक ही स्थिति में बैठे रहने से पैरों में अपंगता तक आ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें – आपकी मुस्कुान के पीछे छिपे हैं सेहत के राज ?

स्टडी में शोधकर्ताओं ने ऑफिस में घंटों एक ही स्थान पर बैठकर काम करने वाले 15 लोगों पर इसके परिणाम देखे। इन सभी ने 4 घंटे तक एक ही स्थान पर लगातार बैठकर काम किया। ये लोग केवल बाथरूम जाने के लिए ही अपनी सीट से उठते थे। शोधकर्ताओं ने इनके हर ब्रेक से पहले और बाद के ब्लड सर्कुलेशन को ट्रैक किया। यहां तक कि 4 घंटे पूरे हो जाने के तुरंत बाद भी रक्त के संचार को लेकर स्टडी की गई।

परिणाम वैसे ही प्राप्त हुए जैसा कि उम्मीद थी। 4 घंटे लगातार बैठने से दिमाग में रक्त का संचार कम हो गया था। मगर उसके साथ ही ब्लड फ्लो बढ़ा भी जब उन्होंने 2 मिनट के लिए वॉक की। इस स्टडी को लीड करने वाली सोफी कार्टर ने ऑफिस में काम करने वाले लोगों को कुछ-कुछ देर में टहलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि आप जहां काम करते हैं उस हॉल का एक चक्कर लगा लें। कुछ सीढिय़ां चढ़ या फिर उतर लें। आपका दिमाग आपका शुक्रिया अदा करेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=NbOyiHQVwRk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button