छत्तीसगढ़ सदन में सांसदों से मुलाकात, राज्य के विकास पर हुई खुली चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान आयोजित रात्रि भोज में राज्य और देश से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने सांसदों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से छत्तीसगढ़ की ज़रूरतों और प्राथमिकताओं को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर ढंग से रखा जा सकता है। उन्होंने सांसदों को राज्य के समग्र विकास में निभाई जा रही भूमिका के लिए धन्यवाद भी दिया।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे व्यापक बदलावों पर भी बात हुई। सांसदों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के ज़मीनी असर को लेकर अपने अनुभव साझा किए और राज्य की वास्तविक परिस्थितियों से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश को आकर्षित करने के प्रयासों, युवाओं के लिए नए अवसर, किसानों की आर्थिक मजबूती और नक्सल प्रभावित इलाकों में हो रहे बदलावों पर भी विस्तार से जानकारी दी।