आमिर की महाभारत में दीपिका पादुकोण निभा सकती है द्रौपदी का किरदार

आमिर खान ने कहा था कि महाभारत में कृष्ण का किरदार उनका पसंदीदा है. वो महाभारत बना भी रहे हैं और अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में कृष्ण का किरदार भी निभाएंगे. आमिर की ये फिल्म सितारों से सजी होगी. जाहिर है कि इसमें कई एक्टर होंगे. लेकिन द्रौपदी के किरदार को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया है.
आमिर की ये फिल्म सितारों से सजी होगी
चर्चा है कि दीपिका पादुकोण इस किरदार को निभा सकती हैं. हालांकि दीपिका ने अभी तक इसके लिए हामी नहीं भरी है लेकिन आमिर चाहते हैं कि दीपिका ही इस किरदार को निभाएं. महाभारत का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर की इच्छा है कि द्रौपदी के रोल के लिए दीपिका पादुकोण को लिया जाए. आमिर का मानना है कि दीपिका की ओरिजनल वॉयस भी इस किरदार को सूट करती है.
महाभारत का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है
लेकिन दीपिका ये रोल निभाएंगी या नहीं ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि, पद्मावत विवाद के बाद दीपिका किसी ऐसी फिल्म से नहीं जुडऩा चाहतीं जो इतिहास से जुड़ी हो. इससे पहले कृष्ण की भूमिका निभाने को लेकर आमिर का भी विरोध हुआ है. ये भी कहा गया है कि आमिर ने इस रोल के लिए ना कह दिया है. फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म को लेकर आमिर खान ने कहा था कि मुझे इस फिल्म में काम करने से डर भी लग रहा है, क्योंकि यह जीवन के 15-20 साल लेगी।
2) फिल्म गली ब्वॉयके लिए कल्कि और ऱणवीर करेंगे एक रैप गाना रिकॉर्ड
बॉलीवुड़ एक्ट्रेस कल्कि जल्द एक गाना रिकॉर्ड करने वाली है। वहीं आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह गाने में कल्कि का साथ देते हुए नजर आएंगे। वैसे बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली ब्वॉय की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसी फिल्म के लिए ये दोनों जल्द एक गाना एक-साथ रिकॉर्ड करने वाले हैं। जिसके लिए दोनों दिन-रात प्रेक्टिस भी कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह गाने में कल्कि का साथ देते हुए नजर आएंगे
गली ब्वॉय फिल्म की कहानी मुंबई के स्ट्रीट रैपर पर आधारित है। फिल्म में कल्कि वीडियो प्रोड्यूसर का रोल निभा रही हैं तो वहीं रणवीर स्ट्रीट रैपर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रैपर के लिए रणवीर पहले से ही गाने की ट्रेनिंग ले चुके हैं ऐसे में अब कल्कि रैप गाना गाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। आनंद तिवारी इस फिल्म में म्जूजिक दे रहे हैं और वहीं इन दिनों कल्कि को रैप गाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह बतौर हीरो हैं इसके साथ ही कल्कि भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ‘गली ब्वॉय’14 फरवरी 2019 को रिंलीज होगी।