छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : पीयूष गोयल करेंगे रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल  आज सबेरे 11 बजे स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम कवर्धा में कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ रेल लाईन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड (सी.आर.सी.एल.) के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परियोजना के तहत कटघोरा से डोंगरगढ़(रतनपुर, मुंगेली, कवर्धा, खैरागढ़) रेल लाईन हेतु छत्तीसगढ़ कटघोरा-डोंगरगढ़ रेलवे लिमिटेड (सी.के.डी.आर.एल.) का गठन किया गया है। कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाईन कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा तथा राजनांदगांव जिले से होकर गुजरेगी।

40656 6977

इस ट्रैक की लंबाई 294.59 किलोमीटर और परियोजना के लगात 5950 करोड़ 24 लाख रूपए है। परियोजना की निर्माण अवधि चार वर्ष पांच माह तथा प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या 25 है। प्रमुख स्टेशनों में कटघोरा, रतनपुर, मुंगेली, कवर्धा एवं खैरागढ़ शामिल है। परियोजना के लिए अनुमानित भूमि का क्षेत्रफल 1794 हेक्टेयर है। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : डॉ. रमन सिंह के जनहित के कार्यों से बौखलाई कांग्रेस

भू-अर्जन का कार्य प्रगति पर है। इस रेल परियोजना में तीन शेयर धारक है, जिसमें सी.आर.सी.एल. का 48 प्रतिशत, महाजेंको का 26 प्रतिशत और ए.सी.बी.आई.एल. का 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेयरधारक समझौते पर 24 सितम्बर 2018 को हस्ताक्षर हुआ है और केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा 26 सितम्बर 2018 को स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन 51 प्रतिशत और रेल मंत्रालय 49 प्रतिशत द्वारा इक्विटी भागीदारी के साथ सात दिसम्बर 2016 को छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड (सी.आर.सी.एल.) नाम से एक संयुक्त उपक्रम कंपनी की स्थापना की गई है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की शहादत का किया अपमान

शिलान्यास समारोह में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर, नगरीय प्रशासन एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, वन, विधि और विधाई कार्य मंत्री एवं कवर्धा जिले के प्रभारी महेश गागड़ा समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस गरिमामय समारोह में राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के सांसद अभिषेक सिंह, बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद लखनलाल साहू, कोरबा लोक सभा क्षेत्र के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव एवं विधायक पंडरिया मोतीराम चंद्रवंशी और कवर्धा विधायक अशोक साहू उपस्थिति रहेंगे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=ZJ_pmNflWAg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button