छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जुदेव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए मंत्री अमरजीत भगत

रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को जशपुर जिले के बाकीटोली पहुंचे। मंत्री भगत पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जुदेव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।उन्होंने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मंत्री भगत ने स्व. जुदेव के परिवारजनों को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान संसदीय सचिव यूडी मिंज और विधायक विनय कुमार भगत मौजूद थे।