Uncategorized
मंत्री जयसिंह अग्रवाल नहीं ले पायेंगे कलेक्टरों की बैठक, मीटिंग को किया निरस्त

रायपुर। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रायपुर और बिलासपुर संभाग के कलेक्टरों की बैठक बुलाई थी। मगर आज इस बैठक को निरस्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री बघेल के कलेक्टर कांफ्रेंस के बाद राजस्व मंत्री ने भी बैठक बुलाया गया था। लेकिन बैठक को निरस्त करने का कोई कारण नहीं बताया है। लिखा गया है कि अपरिहार्य कारणों से बैठक निरस्त की जाती है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो राजस्व विभाग ने राजस्व मामलों की समीक्षा के लिए एडिशनल कलेक्टरों की संभागीय बैठक बुलाई थी।