मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
पूर्व राष्ट्रपति कलाम का पोट्रेट, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डमें शामिल, 5 क्विंटल अनाज से 1500 वर्गफीट में बनाया पोट्रेट

हरदा के कुकरावद के आर्टिस्ट सतीश गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 क्विंटल से 1500 वर्गफीट में पू्र्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का पोर्ट्रेट बनाया है । यह पोर्ट्रेट इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया है। उन्हें फरीदाबाद से मेडल व प्रमाण पत्र दिया है। शुक्रवार को कलेक्टोरेट में कलेक्टर संजय गुप्ता ने सतीश व उनकी टीम को सम्मानित किया।
सतीश गुर्जर ने बताया पू्र्व राष्ट्रपति के 89वें जन्मदिन पर टीम के साथी कपिल टोल, सुनामी टाले, अंशिता अग्रवाल, सानिध्य अग्रवाल, ऋषिका अग्रवाल, मुकुंद टाले, कार्तिक टाले और चंदन टाले ने मिलकर 5 क्विंटल अनाज से विशाल पोर्ट्रेट तैयार किया । उन्होने बताया कि 1500 वर्गफीट में पोर्ट्रेट तैयार करने में टीम को करीब 3 दिन लगे।