मंत्री Kawasi Lakhma ने चुकाया 30 साल पुराना कर्ज
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में मंत्री एक ग्रामीण के साथ दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो में मंत्री कवासी लखमा एक ग्रामीण को पैसे देते हुए नजर आ रहे हैं।
पर यहाँ पैसे देने का मतलब ये नहीं है की यह पैसे चुनाव की वजह से दिए जा रहे हैं| दरअसल मामला कुछ अलग ही है। कवासी लखमा जब राजनीति में नहीं आए थे तो वनोपज खरीदी का काम करते थे। 30 साल पहले व्यापारी कवासी लखमा ने गांव के एक ग्रामीण से 6000 रुपए उधार लिए थे, लेकिन सिर्फ 3000 रुपए ही लौटा पाए थे।
लेकिन ३० साल बाद उस ग्रामीण को देखते ही मंत्री लखमा को पुराना कर्ज याद आ गया और उन्होंने मौके पर ही उधार देने वाले शख्स को 3000 रुपए लौटाए। इतना ही नहीं उन्होंने 500 रुपए अधिक भी दिए ये बोलकर कि ये ब्याज है। हालांकि ब्याज वाली बात पर सभी हंस पड़े और ठिठोली होने लगी। आप भी देखिये ये वायरल वीडियो