सामाजिक सरोकारों की ज़मीनी पड़ताल पर निकलीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े — बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सबकी सुनी बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का दौरा कर सामाजिक कल्याण से जुड़े संस्थानों की ज़मीनी हकीकत का जायज़ा लिया।
दौरे की शुरुआत जिला मुख्यालय के बालगृह से हुई, जहाँ मंत्री ने बच्चों की शिक्षा, दिनचर्या और रहन-सहन की जानकारी ली। बच्चों ने उनके सामने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर मंत्री ने उनकी ऊर्जा और अनुशासन की सराहना की।
इसके बाद मंत्री वृद्धाश्रम पहुंचीं, जहां उन्होंने बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को बुजुर्गों की सम्मानजनक और संवेदनशील देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंत्री राजवाड़े ने सखी सेंटर में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पीड़ित महिलाओं के साथ पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति से पेश आएं।
नशामुक्ति केंद्र में उन्होंने नशा पीड़ितों से संवाद किया और उन्हें स्वरोजगार और पुनर्वास के रास्ते सुझाए। मंत्री ने केंद्र में दी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की।