गरियाबंद
शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से नाबालिक लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पिपरछेडी थाने से मिली जानकारी अनुसार 17 सितंबर को प्रार्थी थाना पीपरछेड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना पीपरछेडी में अपराध धारा क्रमांक 363, 366, 376(2)(ढ)भादवि, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया है।
वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया गया बाद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं अनुविभागिय अधिकारी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में उननिरीक्षक भुषण चंद्राकर को निर्देशीत किया गया जो थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर पता साजी किया गया आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।