छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
कैपिटल होम फेस 1 में हुए अवैध बोर मामले में विधायक खुशवंत सिंह ने लिया संज्ञान

रायपुर। अनियमितता और मनमर्जी का शिकार कैपिटल होम्स फेस वन में हुए अवैध बोर के मामले में कॉलोनी में ही रहने वाले विधायक खुशवंत साहेब ने संज्ञान लिया है, उन्होंने फोर्थ आई न्यूज को बताया है कि इस मामले की पूरी जानकारी ले रहा हूं, उसके बाद बोर नियम विपरीत होगा तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
आपको बता दें कि विधायक खुशवंत साहेब जिस कॉलोनी में रहते है, ये बोर उन्ही के निवास के सामने कराया गया है। कॉलोनी के ही कुछ रहवासियों ने अपने व्यापारिक हितों के लिए नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी परमिशन के अपनी निजी जमीन में बोर करा लिया और रहवासियों को भ्रमित करने के लिए बताया ये गया की बोर सोसाइटी के लिए कराया जा रहा है ।