नागमणि का लालच देकर टीचर से लाखों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार
मनीष कुमार की रिपोर्ट

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है लोगों को अपने बातों पर फंसा कर लाखों की ठगी करनें में कमियाब होते जा रहे है। इसी तरह की घटना गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागमणि के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके गिरोह की बाकी साथी शातिर फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं आरोपी के पास से लाखों रुपये नगद जब्त किया गया है।
बता दें कि, नागमणि दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ये गिरोह सर्विस से पहले टावर लगाने के नाम पर ठगी करता था। वहीं थाना गोरेला क्षेत्र के ग्राम कन्हारी के रिटायर्ड टीचर हरिप्रसाद कश्यप को नागमणि का लालच दिखाकर 15 लाख रुपए की ठगी की थी। जब प्रार्थी को लगा की उनके साथ धोखा हुआ है तो उसने गोरेला थाना में आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया था,जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। कड़ी मसक्कत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। वारदात में 4 से 5 आरोपी शामिल थे, जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया। वहीं बाकी की तलाश जारी है।आरोपी के पास से बरामद 3 लाख से अधिक की नगदी बरामद की गई है।