छत्तीसगढ़बीजापुर

खेल के दौरान विधायक और कलेक्टर जमीन पर गिरे

MLA and collector fell on the ground during the game

बिजापुर/रायपुर। बीजापुर जिले में भी राज्योत्सव के मौक़े पर मिनी स्टेडियम में खेलकूद सहित अन्य कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा सहित जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में रस्साकशी खेल का आयोजन किया गया। इस खेल में कलेक्टर और विधायक भी हिस्सा लिया। रस्सी के एक तरफ कलेक्टर राजेन्द्र कटारा और प्रशासन की टीम तो दूसरी तरफ विधायक विक्रम मंडावी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एक दूसरे ने जैसे ही रस्सी को अपनी अपनी ओर खींची तभी रस्सी कमजोर होने की वजह से टूट गई। और कलेक्टर व विधायक धड़ाम से जमीन पर जा गिरे। ये देख वहां मौजूद लोग जमकर लुप्त उठाते हुए प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button