विधायक कुलदीप जुनेजा ने दिए श्याम नगर वासियों को 44 लाख की सौगात
रायपुर। वर्तमान में प्रदेश का विकास चरम पर हर क्षेत्र में अधोसंरचना निर्माण ,पर्यावरण के प्रति सजगता एवम लोकहित के लिए तत्कालीन सरकार गांव से लेकर शहर तक विकास की गंगा बहा रही है। ऐसे में रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीपसिंह जुनेजा लगातार अपने क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे है, लोगो के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निदान करने के हर सम्भव प्रयास कर रहे है, विधायक जुनेजा ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते है ताकि समाज के अंतिम पायदान में खड़ा व्यक्ति सरकार के योजनाओं का लाभ ले सके। कुलदीप जुनेजा श्याम नगर क्षेत्र के रहवासियों से भेट मुलाकात कर उनके समस्याओं को सुना नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन को लेकर शिकायत प्राप्त हुआ जिसमें नगर निगम अधिकारियों को विधायक जुनेजा ने निर्देशित कर सर्वजनिक जगहों पर कनेक्शन देने के लिए कहा मोर मकान योजना के तहत हितग्राहियों को जानकारी दी।
विधायक जुनेजा ने स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के अंर्तगत अपने क्षेत्र के 10 से अधिक तालाब एवम गार्डन सौंदयिकर्ण व जीर्णोद्धार के लिए स्थान चिन्हांकित किए जिमसें से श्यामनगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप गार्डन का क्षेतवासीयो के साथ श्री फल फोड़कर कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया यह गार्डन सौंदयिकर्ण लगभग 44 लाख रु की लागत से तैयार होगी जिसमें पेवर्स पाथवे जीर्णोद्धार, बच्चों के मानसिक व शाररिक विकास के लिए ओपन जिम व झूले , योगा क्षेत्र व चबूतरा जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा इस अवसर पर एल एन मिश्रा ,आर पी पटले,एस सी झा,आर एल दुबे ,प्रमोद तिवारी,सुनील श्रीवास्तव,संतोष गवाई ,तरुणेश परिहार ,धन्नू गुप्ता,हेमंत मुदलियार,योगेश वैसवाड़े,गोपाल माझी, इस्लाम नायक एल बी एस यू पी कॉलोनी से रसिक बाघ ,भास्कर नायक ,आनंद नायक , रासदुमेर बाघ ,महेन्द कर्मा ,तुला राम बाघ, करफूला नायक ,मेघनाथ महानंद, गोपाल सोना ,मंगल सोना, विजय नायक ,नवीन निहाल ,देवदास महानंद, संदीप, तोनु बाघ ,बेनर बाघ दीपक पाठक , मंजीत सिंह प्रमुखः रूप से उपस्थित थे।