देश
कोरोना की मार झेल रही ऑटो इंडस्ट्री को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत

नई दिल्ली । कोरोना की मार से अब तक कोई भी इंडस्ट्री नहीं बच पाया है। केंद्र सरकार इसे ध्यान में रखते हुए कैबिनेट ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है। इस स्कीम में ऑटो कंपोनेंट और ड्रोन सेक्टर भी शामिल हैं। ये स्कीम पांच साल के लिए लागू रहेगी। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, आयात भी घटने की उम्मीद है।