मनी
मोदी सरकार ला रही है सोने से जुड़ी नई स्कीम, सरकार ने गोल्ड के ज्यादा कारगर इस्तेमाल करने के लिए ये प्रस्ताव किया तैयार
सरकार सोना जमा करने पर टैक्स में रियायत देने की तैयारी कर रही है
घरों में रखा सोना, बैंकों में जमा करने पर इनकम टैक्स में रियायत मिल सकती है. सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार ने गोल्ड के ज्यादा कारगर इस्तेमाल करने के लिए ये प्रस्ताव तैयार किया है. . नए प्रस्ताव के मुताबिक, व्यक्तिगत लोगों के अलावा संस्थाओं, मंदिर और ट्रस्ट को भी इसका फायदा मिलेगा.
- घरों में रखे सोना जमा करने पर टैक्स में रियायत देने का प्रस्ताव -सूत्र
- व्यक्तिगत लोगों के अलावा संस्थाओं, मंदिर और ट्रस्ट को भी मिलेगा फायदा -सूत्र
- अभी गोल्ड जमा करने पर उसे निकालते वक्त कैपिटल गेंस टैक्स लगता है -सूत्र
- अनअकाउंटेड गोल्ड जमा करने पर मिलेगी टैक्स में रियायत -सूत्र
- अनअकाउंटेड गोल्ड यानी उसका स्रोत का पता नहीं है
- अभी अनअकाउंटेड गोल्ड पर इनकम टैक्स लगता है
- टैक्स में छूट हमेशा के लिए लागू नहीं होगी -सूत्र
- स्कीम शुरू होने के पहले छे महीने या एक साल के लिए लागू हो सकती है -सूत्र
- गोल्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत या गोल्ड सेविंग अकाउंट में जमा करने पर मिलेगी छूट -सूत्र
- गोल्ड डिपॉजिट पर लॉक इन पीरियड भी लागू होगा -सूत्र
- लॉक इन पीरियड यानी एक तय समय तक गोल्ड नहीं निकाल सकेंगे -सूत्र
- लॉक इन पीरियड तीन से 5 साल तक हो सकता है -सूत्र
- प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जल्द हो सकता है ऐलान -सूत्र
https://www.youtube.com/watch?v=qkxw57SWmDg&t=29s