मोदी भी देखने जाएंगे वर्ल्डकप फाइनल
वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। फाइनल मैच के चीफ गेस्ट PM नरेंद्र मोदी हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता दिया गया है। मैच देखने के लिए भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। उसके बाद भारत ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों के फैमिली मेंबर्स, BCCI के पदाधिकारी, ICC के बड़े अधिकारी और विभिन्न स्टेट एसोसिएशंस के मेंबर्स भी फाइनल मैच देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। फाइनल मैच शुरू होने से पहले सूर्य किरण टीम एयर शो दिखाएगी। आपको बता दें कि भारत वर्ल्डकप से महज एक कदम दूर है और साल 2003 में भी ये दोनों ही टीमें आमने सामने थी, तब वर्ल्ड कप के फाइनल में रिकी पोंटिंग के शानदार 140 रन ने टीम इंडिया को दूसरी बार खिताब जीतने से रोक दिया था। एक बार फिर फैंस की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित तमाम बैटर और बॉलर्स पर पूरे देश की नजर होगी…वैसे हमारी और से टीम इंडिया को विश्व विजेता बनने की हार्दिक शुभकमानाएं l