धरती पुत्रों को उनका हक देना सरकार की है जिम्मेदारी : विजय मोटवानी

धमतरी।धान खरीदी के तीसरे दिवस भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी तथा नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने पोटियाडीह, लोहारसिगं खरीदी केंद्र पहुंचकर धान बेचने के लिए आए हुए किसानों तथा समिति के जिम्मेदार लोगों से मिलकर व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत हुए साथ ही विजय मोटवानी तौल हुए धानो के बोरों को फिर से तोलते हुए सही माप होने की वस्तु स्थिति का पता किया विजय मोटवानी कहां है कि किसानों की धान की खरीदी करना सरकार का नैतिक धर्म है यही किसानों की बदौलत वे सत्ता के कुर्सी पर पहुंचे हैं लेकिन उन्हें बारदाना न उपलब्ध कराने सहित यदि अन्य समस्याओं का सामना खरीदी केंद्रों में करना पड़ेगा तो हम भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उन्हें कर्तव्य निर्वहन के लिए हर संभव रास्ता अख्तियार करने के लिए तैयार रहेंगे। उक्त समय पर वरिष्ठ नेता ईश्वर देवांगन, राजेश तिवारी ,रामसेवक साहू ,रामेश्वर साहू, नरेंद्र काकरिया ,लक्ष्मी नारायण साहू, हेमलाल साहू, संतोष साहू ,स्वामी शरण साहू, चंदूलाल साहू ,ओम प्रकाश साहू, उपस्थित रहे।