टी20 में अकेले जड़ दिए 300 रन! दिल्ली के युवा बल्लेबाज का कारनामा आज भी सुनकर दंग रह जाते हैं लोग

टी20 क्रिकेट की बात आते ही 150–200 रन का स्कोर सामान्य माना जाता है और 250 पार चले जाएं तो टीम को ‘तबाही मोड’ में माना जाता है। लेकिन सोचिए, अगर कोई बल्लेबाज अकेले ही 300 रन ठोक दे तो? सुनने में नामुमकिन लगता है, पर ऐसा एक भारतीय बल्लेबाज कर चुका है—वो भी महज 21 साल की उम्र में।
ये चमत्कार साल 2017 में दिल्ली के एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट में हुआ, जब मोहित अहलावत नाम का युवा बल्लेबाज गेंदबाजों पर ऐसी मार बरसाकर उतरा कि मैदान में सिर्फ चौकों-छक्कों की गूंज रह गई। मावी इलेवन और फ्रेंड्स इलेवन के बीच हुए मुकाबले में मोहित ने एक ऐसी पारी खेली जिसने रिकॉर्ड बुक को हिला दिया।
39 छक्के, 14 चौके — गेंदबाज हो गए बेबस
सिर्फ 72 गेंदों में 300 रन! जी हां—इस पारी में 39 छक्के शामिल थे, जो टी20 क्रिकेट में आज तक किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। मोहित का स्ट्राइक रेट 400 के पार चला गया। गेंदबाजों की हालत ऐसी थी जैसे रहम मांग रहे हों।
20 ओवर में टीम का स्कोर 416
मोहित की तूफानी पारी की बदौलत मावी इलेवन ने 20 ओवर में 416 रन ठोक दिए—टी20 में इतनी बड़ी पारी देखना बेहद दुर्लभ है। जवाब में फ्रेंड्स इलेवन की टीम सिर्फ 200 रन ही बना पाई और मैच 216 रनों से हाथ धो बैठी।
मोहित का तिहरा शतक भले ही इंटरनेशनल मंच पर नहीं आया, लेकिन उसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी। सोशल मीडिया आज भी उस स्कोरकार्ड के वायरल होते ही लोगों को हैरान कर देता है।
कौन हैं मोहित अहलावत?
दिल्ली के रहने वाले इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी से की थी। वह दिल्ली और सर्विसेज की ओर से घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
मोहित का करियर अब तक
फर्स्ट क्लास: 11 मैच, 236 रन, 2 फिफ्टी
लिस्ट-A: 24 मैच, 554 रन
29 वर्ष की उम्र में भी मोहित घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं, लेकिन दुनिया उन्हें एक ही वजह से याद करती है—टी20 में जड़ा हुआ वो ऐतिहासिक तिहरा शतक।



