मॉस्को : फीफा विश्व कप : इंग्लैंड के खिलाफ मैच लार्सन के लिए विशेष मौका

मास्को : स्वीडन के मिडफील्डर सेबस्टियन लार्सन शनिवार को फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के चर्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने वाली टीम का शुरू से ही हिस्सा हो सकते हैं। स्वीडन के लिए 103 अतंर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के कई क्लबों में खेला है।
स्वीडन के लिए 103 अतंर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी
वह आर्सेनल, बर्मिघम सिटी और सदरलैंड में भी खेल चुके हैं। पिछला सीजन उन्होंने हल सिटी के साथ बिताया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लार्सन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मैच उनके लिए विशेष है।
लार्सन ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह वो मैच है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह विश्व कप का चर्टर फाइनल मैच है। मेरे लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलना विशेष है क्योंकि मैंने अपने करियर के 17 साल उस देश में बिताए हैं।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=5pyfe5wh7YE
स्वीडन और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में इंग्लैंड को जीत का दावेदार माना जा रहा है। लार्सन का कहना है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाडिय़ों पर ध्यान नहीं दे रही है बल्कि उसका ध्यान उस फुटबाल के स्तर को बनाए रखने पर है जो उसने अभी तक इस विश्व कप में बनाया हुआ है।उन्होंने कहा, हम इंग्लैंड का सम्मान करते हैं। उनके पास उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं। उनकी टीम अच्छी है। लेकिन, हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने ऊपर ध्यान दें जो अभी तक हम करते आए हैं।