राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज, आज राखी और मिठाई की खरीदी कर सकेंगे लोग
रायपुर, राजधानी सहित कई शहरों में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी होती दिखाई नहीं दे रही हैं. रविवार को छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 181 और रायपुर में सबसे ज्यादा 67 नए मरीज मिले थे । इसी बीच बड़ी खबर ये भी रही कि भिलाई के विधायक व महापौर संक्रमित हो गए हैं ।
दुर्ग विधायक देवेंद्र यादव ने कोरोना के लक्षण महसूस होने पर उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था साथ ही ाच के लिए सैंपल दिया था । वहीं राजभवन के रसोईया और दो जवानों रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि राज्यपाल अनुसुईया उइके, सचिव सोनमणि बोरा और एडीसी की जांच हो चुकी है, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वहीं इस बीच लॉकडाउन में कैद लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि आज 3 अगस्त सोमवार को सुबह 6 से 12 बजे तक राखी और मिठाइयों की दुकानें खुली रहेंगी, जिसके चलते लोग राखी और मिठाई की खरीद सकेंगे, लेकिन फिर लोग प्रोटेक्शन लेकर ही बाहर निकलें ।