खेलबड़ी खबरेंविदेश
माउंट माउंगानुई: केएल राहुल की शतकीय पारी, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 297 रनों का लक्ष्य

माउंट माउंगानुई,(Fourth Eye News)भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के बे ओवल मैदान पर मंगलवार को जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 297 रनों का लक्ष्य दिया है। टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट गंवाए। उसके लिए लोकेश राहुल ने 112 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा पृथ्वी शा ने 40 (42 गेंद, 3 चौके, 2 छक्का), श्रेयस अय्यर ने 62 (63 गेंद, 9 चौके) और मनीष पांडेय ने 42 (48 गेंद, 2 चौके) रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट ने चार विकेट लिए, जबकि काएल जेमीसन और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है।